अवंती फीड्स (Avanti Feeds) ने अपने नये संयंत्र में कमर्शियल उत्पादन शुरु कर दिया है।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश में प्रतिवर्ष 1,25,000 एमटी वाले संयंत्र की स्थापना झींगा फीड उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया है, जिसमें उत्पादन की शुरुआत हो चुकी है।
बीएसई में अवंती फीड्स का शेयर शुक्रवार के 586.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। करीब पौने 12 बजे तक मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते रहने के बाद इसमें एक जोरदार उछाल के साथ करीब 5.50% की बढ़त हुई। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 30.80 रुपये या 5.25% की बढ़त के साथ 617.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)