भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने 1,66,37,207 इक्विटी शेयर वापस खरीद लिये हैं।
कंपनी ने शेयरधारकों से इन शेयरों को प्रति 1,305 रुपये कुल 21,71,15,56,379 रुपये में खरीदा। इतने शेयर कंपनी की कुल पूर्ण चूकता पूँजी के 6.93% हैं।
बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर शुक्रवार के 1,258.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,260.00 रुपये पर खुला है। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 15.60 रुपये या 1.24% की गिरावट के साथ 1,242.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)