वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 98.4 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में नवनीत एजुकेशन (Navneet Education) का लाभ 113.6 करोड़ रुपये रहा।
इसी दौरान कंपनी के लाभ में 15.4% की बढ़त के साथ-साथ, इसकी आमदनी में भी 8.6% की बढ़त हुई है। नवनीत एजुकेशन की आमदनी 516.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 560.5 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में नवनीत एजुकेशन के शेयर ने आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर सोमवार के 105.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 106.70 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे नवनीत एजुकेशन का शेयर 1.65 रुपये या 1.56% की गिरावट के साथ 104.10 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)