फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) के लाभ में 42.3% की बढ़त

फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 42.3% और आमदनी में 14.51% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 2.48 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3.53 करोड़ रुपये और आमदनी 701.92 करोड़ रुपये से बढ़ कर 803.79 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में फ्यूचर लाइफस्टाइल का शेयर सोमवार के 129.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 129.90 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही लाल रेखा के नीचे जाने के बाद करीब साढ़े 11 बजे इसमें बढ़त शुरू हुई। करीब पौने 1 बजे फ्यूचर लाइफस्टाइल का शेयर बिना बढ़त या गिरावट के 129.50 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)