चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corp. of India) लाभ घटा है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 207.3 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 178.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इस बीच कंपनी की आमदनी 1,420.4 करोड़ रुपये से घट कर 1,339.2 करोड़ रुपये रह गयी। इस तरह कंपनी के लाभ में 14% और आमदनी में 5.7% की गिरावट हुई है।
बीएसई में कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर मंगलवार के 1,458.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,445.00 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के साथ ही कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख दिख रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)