इसलिए मिली स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) को निदेशक मंडल की मंजूरी

शुक्रवार को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

अपनी बैठक में निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति वाले 11,450 इक्विटी शेयर जारी कर दिये हैं। कंपनी ने इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2014 का इस्तेमाल करने वाले अपने ही कर्मियों को आवंटित किया है। इसके साथ ही कंपनी की चुकता पूँजी 15,52,20,700 रुपये से बढ़ कर 15,53,35,200 रुपये हो गयी।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर शुक्रवार को 10.10 रुपये या 1.80% की मजबूती के साथ 571.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 584.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 284.00 रुपये के निचले स्तर फिसला है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)