आरे ड्रग्स ऐंड फार्मा ने दूसरे चरण का उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने थाने स्थित अपनी फैक्ट्री के एपीआई खंड में डि-मिथाईल युरिया के उत्पादन के दूसरे चरण की शुरुआत की है। बीएसई में आरे ड्रग्स ऐंड फार्मा के शेयर शुक्रवार को 1.15 रुपये या 2.89% की बढ़त के साथ 40.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 41.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 40 रुपये तक फिसला। 10 जून 2016 को यह शेयर 57 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 9 सितंबर को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला 12.26 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)