सिटी नेटवर्क्स (Siti Networks) जुटायेगी 671.40 करोड़ रुपये

सिटी नेटवर्क्स (Siti Networks) ने कहा है कि कंपनी 671.40 करोड़ रुपये जुटायेगी।

सिटी नेटवर्क्स के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में कंपनी को इक्विटी या इक्विटी ये संबंधित किसी उपकरण को प्राइवेट प्लेसमेंट/ क्यूआईपी/ आईसीबी आधार पर जारी कर के यह रकम जुटाने की मंजूरी दे दी है।
बीएसई में सिटी नेटवर्क्स का शेयर शुक्रवार को 0.25 रुपये या 0.70% की गिरावट के साथ 35.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 41.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 30.00 रुपये के निचले स्तर फिसला है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)