इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (Industrial development bank) ने केयर (Care) के 3.29 लाख शेयर बेचें

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट एनालिसिस ऐंड रिसर्च (केयर) 3.29 लाख शेयरों को बेच दिया है।

बैंक ने एनएसई में केयर के 3.29 लाख शेयरों को प्रति शेयर 1,211.49 रुपये में बेच दिया है। बीएसई में केयर के शेयर 63.05 रुपये या 5.29% की बढ़त के साथ 1,253.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,295 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,195 रुपये तक फिसला। 26 फरवरी 2016 को यह शेयर 885 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 26 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 1,412 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)