खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अशोक बिल्डकॉन, इंडियन ऑयल, डीएलएफ, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।
अशोक बिल्डकॉन : कंपनी आज अपने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे प्रस्तुत करेगी।
वकरंगी : वकरंगी के तिमाही लाभ में 39.9% आमदनी में 30.1% की बढ़त हुई है।
इंडियन ऑयल : इंडियन ऑयल अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
मन्नापुरम फाइनेंस : कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 10,00,000 रुपये मूल कीमत के 500 सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित कर के करोड़ रुपये जुटाये हैं।
डीएलएफ : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
इल्क्ट्रोस्टील कास्टिंग : कंपनी के तिमाही लाभ में 93.5% की बढ़त, जबकि आमदनी में 12.1% की गिरावट हुई है।
गुजरात इंडस्ट्रीज : गुजरात इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 1.7% की बढ़त के साथ 55 करोड़ रुपये रहा।
कोल इंडिया : कंपनी चालू वित्त वर्ष में 12,834 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील : कंपनी ओडिशा में 10 एमटी वाला संयंत्र तैयार करेगी।
प्रतिभा इंडस्ट्रीज : प्रतिभा इंडस्ट्रीज को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 16.4 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 30.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)