केएसके एनर्जी (KSK Energy) को इसलिए मिली निदेशक मंडल की मंजूरी

शनिवार को हुई केएसके एनर्जी (KSK Energy) के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी को मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी प्रतिभूतियाँ जारी कर के 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली है। इसके लिए अभी कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।
बीएसई में केएसके एनर्जी का शेयर शुक्रवार के 28.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 29.20 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 29.05 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 55.40 रुपये और निचला स्तर 26.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)