खबरों के अनुसार सेंट्रम कैपिटल (Centrum Capital) की हिस्सेदारी बिक सकती है।
कतर का शाही परिवार सेंट्रम कैपिटल में हिस्सेदारी खरीद सकता है। कतर का शाही परिवार वहाँ के सबसे बड़े बैंक दोहा बैंक का प्रमोटर है।
बीएसई में सेंट्रम कैपिटल का शेयर शुक्रवार के 23.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 25.60 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 2.30 रुपये या 9.87% की शानदार बढ़त के साथ 25.60 रुपये पर ही चल रहा है, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर भी है। इसके अलावा 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का निचला स्तर 7.44 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)