थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) को निदेशक मंडल ने एक कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी मॉरिशस स्थित थायरोकेयर इंटरनेशनल होल्डिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी, 5,440 इक्विटी शेयर, बेचने के लिए मिली है।
बीएसई में थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर शुक्रवार के 551.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 556.00 रुपये पर खुला है। करीब 12.25 बजे कंपनी का शेयर 14.60 रुपये या 2.65% की बढ़त के साथ 565.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 668.70 रुपये और निचला स्तर 523.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)