रूरल इलेट्रिफिकेशन (Rural Electrification) के निदेशक मंडल की बैठक 21 सितंबर को होगी, जिसमें 2 बड़े फैसले लिये जायेंगे।
निदेशक मंडल की उस बैठक में कंपनी की शेयर पूँजी 1,200 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 5,000 करोड रुपये करने के साथ ही 50,000 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर फैसला किया जायेगा।
बीएसई में रूरल इलेट्रिफिकेशन का शेयर शुक्रवार के 230.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 230.00 रुपये पर खुला और इसमें गिरावट जारी रही। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 4.95 रुपये या 2.15% की गिरावट के साथ 225.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 297.25 रुपये और निचला स्तर 152.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)