ठेका मिलने की खबर के बाद ड्यूक ऑफशोर के शेयर में बढ़त है।
कंपनी को इंडियन नेवी से इस्ट कोस्ट ऑफ इंडिया पर दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट प्रदान करने के लिए ठेका मिला है। बीएसई में ड्यूक ऑफशोर के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ 50.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 61.55 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 50.40 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 10.25 रुपये या 19.94% की शानदार तेजी के साथ 61.65 रुपये पर चल रहा 11 अप्रैल 2016 को यह शेयर 72 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 20 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 33.65 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)