वेदांत (Vedanta) को मिली वाणिज्यिक संचालन की तिथि, शेयर में मजबूती

वेदांत को वाणिज्यिक संचालन की तिथि मिल गयी है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने पंजाब में तलवंडी साबो पावर संयंत्र के तीसरी इकाई की वाणिज्यिक संचालन की तिथि मिल गयी है। बीएसई में वेदांत के शेयर सोमवार को सपाट 169.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 173 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 167.75 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.15 बजे कंपनी के शेयर 2.80 रुपये या 1.65% की बढ़त के साथ 172.10 रुपये पर चल रहा है। 19 अगस्त 2016 को यह शेयर 180.50 रुपये ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 58.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)