श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर (SREI Infrastructure) की सहायक कंपनी खरीदेगी परिसम्पत्तियाँ

खबरों के अनुसार श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर (SREI Infrastructure) की सहायक कंपनी क्विपो ऑयल एक कंपनी की परिसम्पत्तियाँ खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

क्विपो ऑयल भारत में अपतटीय तेल क्षेत्र सेवा प्रदाता जीओएल ऑफशोर की परिसम्पत्तियों को खरीदने को लेकर बात कर रही है।
बीएसई में श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार के 73.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सोमवार को बेहद मामूली बढ़त के साथ 74.00 रुपये पर खुला और 75.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे कंपनी का शेयर 0.70 रुपये या 0.95% की मामूली गिरावट के साथ 73.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 84.85 रुपये और निचला स्तर 39.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)