अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के पक्ष में गया ऑस्ट्रेलियाई अदालत का फैसला

अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की एक फेडरल अदालत ने कंपनी की कारमाइकल खान के खिलाफ किये मुकदमे को खारिज कर दिया है।
बीएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार के 72.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सोमवार को गिरावट के साथ 70.50 पर खुला और 74.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कमजोरी के साथ शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया की अदालत के फैसले से कंपनी के शेयर में तेजी शुरू हुई। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.45 रुपये या 6.08% की मजबूती के साथ 130.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 131.00 रुपये और निचला स्तर 74.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)