दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के निदेशक मंडल ने किये 2 बड़े फैसले

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के निदेशक मंडल ने एक परियोजना के लिए नयी एसपीवी को मंजूरी दे दी है।

कंपनी को उत्तर प्रदेश में एनएच-56 के लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन को चार लेन करने के लिए मिले ठेके के लिए नयी एसपीवी की मंजूरी दी गयी है। इसके अलावा कार्यशील पूँजी सुविधा को 4,520 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 6,520 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
आज दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर सोमवार के 219.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 221.85 रुपये पर खुला और 229.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.40 बजे दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में 7.25 रुपये या 3.30% की बढ़त के साथ 226.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।