खबरों के अनुसार दवा कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को अमेरिकी आर्म इनवाजेन फार्मा को यूएसएफडीए से बूप्रोपियोन हाइड्रोक्लोराइड की बिक्री की मंजूरी मिल गयी है। बूप्रोपियोन हाइड्रोक्लोराइड दवा का उपयोग अवसाद संबंधी विकार के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में सिप्ला के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 571 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 574 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 567.95 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर 5.65 रुपये या 1.00% की मजबूती के साथ 572.85 रुपये पर चल रहा। 25 मई 2016 को यह शेयर 458.25 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 29 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 704.75 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)