ठेका मिलने की खबर के बाद फाइबरवेब इंडिया के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 14.8 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका अग्रिम उत्पाद के लिए मिला है। बीएसई में फाइबर इंडिया के शेयर मंगलवार के 89.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 91 रुपये खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 96 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 90 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.53 बजे कंपनी के शेयर 4.95 रुपये या 5.56% की तेजी के साथ 94.05 रुपये पर चल रहा है। 29 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर 98 रुपये था। 2 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 14 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)