बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को इसलिए मिली शेयरधारकों की मंजूरी, शेयर में मजबूती

बजाज फाइनेंस को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

शेयरधारकों ने शेयरों के उप विभाजन और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पोस्टल बैलट के परिणाम जारी करते हुए कंपनी ने बताया 1:5 अनुपात में शेयरों का उप-विभाजन करेगी साथ ही 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। बीएसई में बजाज फाइनेंस के शेयर आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ 10,820 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 82 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 10,807.20 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.53 बजे कंपनी के शेयर 106.50 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 10,878.50 रुपये पर चल रहा है। 2 अगस्त 2016 को यह शेयर 11,760.05 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 23 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 4,678 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)