इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ऐसे जुटायेगी 100 करोड़ रुपये, शेयर में मजबूती

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 100 करोड़ रुपये जुटायेगी।

कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये के 1,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर (ग्रीन शू विकल्प के साथ) यह राशि जुटायेगी। इश्यू 2 सितंबर को खुल कर उसी दिन बंद हो जाएगा। इसकी अवधि 2 से पांच वर्ष होगी। इसमें 8.55% का कूपन रेट होगा। केयर ने इसे केयर एएए और ब्रिकवर्क रेटिंग ने इसे बीडब्लू एएए रेटिंग दी है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज 832 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 837.25 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 825.70 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 2.35 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 832.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)