प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) ने बंद की सहायक कंपनी

प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसने विदेश में अपनी एक सहायक कंपनी बंद कर दी है।

कंपनी ने अर्जेन्टीना में प्राज सुर अमेरिका को बंद कर दिया है। हालांकि प्राज इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी को बंद करने की वजह साफ नहीं की है।
बीएसई में प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 91.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 91.70 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 105.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 70.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)