रेलिगेयर इंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) ने किया तरजीही शेयरों का प्रतिदान

रेलिगेयर इंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) ने 2,35,00,000 तरजीही शेयरों का प्रतिदान कर दिया है।

कंपनी ने कुल 524 करोड़ रुपये के शेयरों का प्रतिदान किया है, जो रेलिगेयर इंटरप्राइजेज की एक प्रमोटर समूह कंपनी ऑसकर इंवेस्टमेंट्स के पास थे।
बीएसई में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार के 251.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 251.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 3.25 रुपये या 1.29% की बढ़त के साथ 255.00 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 325.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 224.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)