मास्टेक (Mastek) ने किया इक्विटी शेयरों का आवंटन

मास्टेक ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने ईएसओएस के तहत ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 5 रुपये मूल कीमत के 73,147 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई में मास्टेक के शेयर गुरुवार को 0.25 रुपये या 0.19% की मजबूती के साथ 129.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 130.60 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 129 रुपये तक फिसला। 17 फरवरी 2016 को यह शेयर 104.70 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 1 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 211.40 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)