पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) की सहायक कंपनी ने किया 2,320 करोड़ रुपये का निवेश

पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) की सहायक कंपनी पिरामल फंड मैनेजमेंट ने 2,320 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कंपनी ने यह निेवेश लोढ़ा ग्रुप में ऋण के रूप में किया है। इस बीच आज कारोबार में पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट दिख रही है।
बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार के 1,828.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,848.50 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 12.25 रुपये 0.67% की कमजोरी के साथ 1,816.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 2,095.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 805.00 तक गिरा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)