बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर में तेजी का रुख है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को अहमदाबाद इकाई के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से स्थापना निरीक्षण पत्र मिला है। यूएसएफडीए ने जनवरी 2016 में यह निरीक्षण किया था। बीएसई में इस खबर के बाद से ही तेजी बढ़ गयी। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को 379.80 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 391 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 374.20 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.53 बजे कंपनी के शेयर 9.80 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 385.25 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 38,436.42 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएम के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)