भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बीएसई को जानकारी दी है इसकी सहायक कंपनी एयरटेल बांग्लादेश को बांग्लादेश उच्चतम न्यायालय की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी रॉबी एक्जिएटा के साथ विलय के लिए मिली है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार के 310.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 308.95 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 306.50 रुपये तक गिरने के बाद तेजी से करीब 9.40 बजे 313.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। लगभग 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 0.50 रुपये या 0.16% की मामूली बढ़त के साथ 311.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)