ल्युपिन (Lupin) को यूएसएफडीए से मिली मंजूरी, शेयर चढ़े

ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी की अमेरिका स्थित जाविस फार्मा को यूएसएफडीए से अजिर्थोमाइसिन ओरल स्सपेंशन के जेनरिक संस्करण जिथ्रोमैक्स दवा की बिक्री की मंजूरी मिली है। कंपनी को इससे पहले अजिर्थोमाइसिन के लिए मंजूरी मिली थी। बीएसई में ल्युपिन के शेयर आज 1510 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.23 बजे कंपनी के शेयर 14.40 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 1,516 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 67,732.71 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)