आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सहायक कंपनी ने खरीदी नयी कंपनी

आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सहायक कंपनी आईनॉक्स विंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक नयी कंपनी खरीदी है।

कंपनी ने दक्षिण भारत में अपनी मुख्य कंपनी का विस्तार करने के लिए आईबीआरके इन्वेस्टमेंट्स को खरीदा है। इसके साथ ही आईबीआरके इन्वेस्टमेंट्स आईनॉक्स विंड की स्टेप डाउन सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में कल शुक्रवार को आईनॉक्स विंड का शेयर 5.80 रुपये या 3.12% की बढ़त के साथ 191.85 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 411.55 रुपये और निचला स्तर 181.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)