ओरिएंट बेल (Orient Bell) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 2,30,250 शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने इन शेयरों को ओरिएंट बेल कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2013 के तहत आवंटित किया है। यह फैसला ओरिएंट बेल भुगतान समिति ने अपनी बैठक में किया है।
बीएसई में शुक्रवार को ओरिएंट बेल का शेयर 157.05 रुपये पर खुल कर अधिकतर समय लाल निशान पर रहते हुए अंत में 1.70 रुपये या 1.09% की कमजोरी के साथ 153.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 204.80 रुपये और निचला स्तर 105.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)