मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) को इसलिए मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी 1 एमसीजी, 2 एमसीजी और 4 एमसीजी मात्रा के पैरिकैल्सिटोल कैप्सुलों के लिए मंजूरी मिली है, जो कि एबवी इंक के 1 एमसीजी, 2 एमसीजी और 4 एमसीजी मात्रा के जेम्पलर कैप्सुलों के समांतर है।
बीएसई में मार्कसंस फार्मा का शेयर सोमवार के 53.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 53.50 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करते हुए करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में एक जबरदस्त उछाल आयी। करीब पौने 1 बजे यह 1.45 रुपये या 2.72% की बढ़त के साथ 54.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)