विप्रो ने ऑस्टिन में नया टेक इनोवेशन स्टूडियो खोला

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने अमेरिका के टेक्सास शहर के ऑस्टिन में नया टेक इनोवेशन स्टूडियो खोला है।

एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह सेंटर 40,000 वर्ग फीट में फैला होगा। इस नए टेक इनोवेशन स्टूडियो के खुलने से स्थानीय स्तर पर सैकड़ों की संख्या में रोजगार के मौके पैदा होंगे। यह स्टूडियो काम करने के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराएगा। साथ ही एक ही जगह पर कई अलग-अलग क्षेत्र के लोग भी काम कर सकेंगे। साथ ही काम करने वालों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेगी। इस स्टूडियो के खुलने से तकनीकी स्किल के लिए नए जमाने के टैलेंट को बेहतर मौका मिलेगा। साथ ही तकनीकी संगठनों से निवेश भी आएगा। खास बात यह है कि यहां पर निवेश पहले साल से ही आने की उम्मीद है। नए इनोवेशन स्टूडियो को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यहां पर 36 हडल रुम,12 कॉन्फ्रेंस रुम के अलावा 330 व्यक्तिगत थिंक स्पेस भी उपलब्ध होगा। कंपनी के अमेरिका 1 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रृणी पल्लिया ने कहा कि यह स्टूडियो हमारे ग्राहकों को कई तरह के सॉल्यूशंस एक ही जगह मुहैया कराएगी। ग्राहकों को उनके कारोबार के लिए कई तरह के संभावनाएं उपलब्ध होंगी। (शेयर मंथन 19 मई 2022)