सेल आधुनिकीकरण के लिए करेगी 7500 करोड़ खर्च, शेयर में उछाल

सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी सेल के शेयरों में आज 6% का उछाल देखा गया। कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही प्रसार कार्यक्रम और आधुनिकीकरण के लिए भारी भरकम व्यय करने जा रही है। कंपनी के अनुसार वित्ती वर्ष 2016 में सेल 7500 करोड़ रुपये प्रसार कार्यक्रम और आधुनिकीकरण में खर्च करेगी।
बीएसई में आज इसका शेयर 47.25 पर खुला और दिन के कारोबार में 49.50 के उच्चतम और 47.15 के न्यूनतम स्तर तक पहुँचा। कारोबार के अंत में 2.25 रुपये या 4.84% की बढ़त के साथ 48.75 पर बंद हुआ( शेयर मंथन 3 सितंबर 2015