शेयर मंथन में खोजें

मारुति में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की हिस्सेदारी बढ़कर 58.28% होगी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने घोषणा की है कि गुजरात संयंत्र की बिक्री के बाद कंपनी में जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) की हिस्सेदारी करीब 1.8% बढ़ जाएगी।

नहीं रहे पेपरफ्राई के सह-संस्थापक अंबरीश मूर्ति, दिल का दौरा पड़ने से निधन

पेपरफ्राई के सह-संस्थापक अंबरीश मूर्ति का लेह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर के एक अन्य सह-संस्थापक आशीष शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वह 51 वर्ष के थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, मेंटर, भाई, सोलमेट @AmbareeshMurty अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

Reliance Retail Ventures में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी

कतर का सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) रिलायंस रीटेल वेंचर्स में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है। एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूआईए एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अरब डॉलर के निवेश पर विचार कर रही है। इस निवेश से अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रीटेल का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर हो जाएगा।

पहली तिमाही में 15 गुना लाभ बढ़ने से Ceat के शेयरों में दिखी 5% की उछाल

टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat Limited) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15 गुना मुनाफा बढ़ने के अनुमान से इसके शेयर बुधवार (26 जुलाई) को शेयर बाजार में 5% चढ़ गये। शाम तक इसके शेयर 19.10 रुपये बढ़ कर 2495.65 रुपये पर पहुँच गये और 0.77% की तेजी के साथ बंद हुए।

Larsen and Toubro को बुलेट ट्रेन के लिए करीब एक अरब डॉलर का मेगा का ऑर्डर मिला

बुनियादी ढाँचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro Ltd) ने शुक्रवार (21 जुलाई) को एक अलग फाइलिंग में बताया कि उसकी निर्माण इकाई, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National High-Speed Rail Corporation Limited) से 135.45 किलोमीटर लंबे एमएएचएसआर -सी 3 पैकेज के निर्माण के लिए 'मेगा' अनुबंध मिला है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"