निफ्टी बेचें, बर्जर पेंट्स और टाटा स्टील खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirect

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में निफ्टी (Nifty) में बिकवाली, बर्जर पेंट्स (Berger Paints) और टाटा स्टील (Tata Steel) में खरीदारी करने के लिए कहा है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी रिपोर्ट में निफ्टी सितंबर फ्यूचर को 10894-10912 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 10878.0/10853.0 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,928.00 बताया गया है।
साथ ही इसने बर्जर पेंट्स सितंबर फ्यूचर को 365.50-366.50 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 369.60/372.50 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 362.90 रुपये पर बताया गया है।
टाटा स्टील सितंबर फ्यूचर को 356.00-357.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 359.60/362.40 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह है, जबकि घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 353.40 रुपये पर बताया गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह सितंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं

(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)