लगातार दूसरे दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 497, निफ्टी 147 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दायरे में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।

 डाओ जोंस पर 200 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ। नैस्डैक में 0.4% की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स निफ्टी की आज कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। निफ्टी 16,500 के नीचे बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी (FMCG) में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,463 का निचला स्तर जबकि 16,636 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,203 का निचला स्तर जबकि 55,834 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 36,334 का निचला स्तर जबकि 36,695 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 498 अंक या 0.89% गिर कर 55,268 निफ्टी 50 (Nifty 50) 147 अंक या 0.88% गिर कर 16,484 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.87% या 318 अंक गिर कर 36,408 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 2.74%, ऐक्सिस बैंक 2.87%, एचयूएल (HUL) 2.92% और डिवीज लैब 2.31% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में जोमैटो में भारी गिरावट देखी गई। कंपनी में 1 साल का लॉक इन पीरियड खत्म होने के कारण शेयर में भारी बिकवाली देखी गई। वहीं जोमैटो के शेयर में 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ब्लॉक डील भी देखने को मिला। इसके अलावा पेटीएम 7.80%, परसिस्टेंट सिस्टम 7.56% और सोनाटा सॉफ्टवेयर 7.43% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में शेयर विभाजन पर विचार की खबर के कारण फोकस में रहा और शेयर 5.50% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बेहतर तिमाही परिणाम के कारण ईआईएच एसोसिएट्स में 1.23% तक की तेजी रही। इंफोसिस 3.49% और तानला प्लैटफॉर्म 20% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू स्टील 2.09%, ग्रासिम 1.09%, बजाज फाइनेंस 0.60% और भारती एयरटेल 0.84% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरों शेयरों में करुर वैश्य बैंक 6.05%, एस्टर डीएम हेल्थकेयर 4.30%,एनबीसीसी (NBCC) 4.77% और डेल्टा कॉर्प 4.58% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 26 जुलाई, 2022)