कॉस्मो फर्स्ट के बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को दी मंजूरी

पैकेजिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी कॉस्मो फर्स्ट के बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 कंपनी शेयरों के बायबैक पर 108 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी शेयरों का बायबैक मौजूदा शेयरधारकों से करेगी। कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 10.09 लाख शेयरों का बायबैक करेगी।कंपनी 31 मार्च 2022 तक पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 3.70 फीसदी शेयरों का बायबैक करेगी। कंपनी ने 1070 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक का ऑफर प्राइस तय किया है। बोर्ड ने 14 दिसंबर रिकॉर्ड डेट तय की है। आपको बता दें कि रिकॉर्ड डेट कंपनी इसलिए तय करती है ताकि वह बायबैक के लिए शेयरधारकों की योग्यता को सुनिश्चित कर सके। बायबैक प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक जयपुरिया ने कहा कि कंपनी की ओर से बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी मजबूत नकदी प्रवाह को दर्शाता है। साथ ही प्रबंधन को भी कंपनी के सभी वर्टिकल्स में वृद्धि का संभावना दिख रही है। बायबैक से कंपनी के ईपीएस यानी अर्निंग पर शेयर (EPS), आरओई (ROE) यानी रिटर्न ऑन इक्विटी और ROCE यानि रिटर्न ऑन कैपिटल इंप्लॉयड (Return on Capital Employed) में और सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 3.24% चढ़ कर 828.30 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 01 दिसंबर, 2022)