अभिनव अविनाश साहू जानना चाहते हैं कि उन्हें बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 95 रुपये के भाव पर खरीदे गए 250 शेयरों को खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि अगर वैल्यूएशन की बात करें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस अभी भी लगभग 3.7-3.8 गुना प्राइस-टू-बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है। आमतौर पर एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में 2.5 से 3 गुना प्राइस-टू-बुक का रेंज ज्यादा आकर्षक माना जाता है, खासकर तब जब ग्रोथ विजिबिलिटी अच्छी हो। 3.5 गुना के आसपास तक बने रहना ठीक माना जा सकता है, लेकिन 3.8 से 4 गुना के स्तर पर वैल्यूएशन थोड़ा रिच हो जाता है और वहां नए निवेश या एवरेजिंग में रिस्क बढ़ने लगता है।
आईपीओ प्राइस के मुकाबले देखें तो यह स्टॉक अभी भी ऊपर की तरफ ट्रेड कर रहा है। आईपीओ लगभग 70-75 रुपये के आसपास आया था और मौजूदा भाव 95 रुपये के आसपास है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाजार ने इसमें पहले ही अच्छी ग्रोथ को डिस्काउंट कर लिया है। इसी वजह से पिछले कुछ समय से यह शेयर जहां खरीदा गया था, वहीं के आसपास अटका हुआ दिखाई देता है।
2-3 साल के निवेश पर क्या करें निवेशक?
मौजूदा स्तरों पर न तो घबराकर बेचने की जरूरत दिखती है और न ही आक्रामक तरीके से और शेयर जोड़ने की। वैल्यूएशन के आधार पर 75-80 रुपये का रेंज ज्यादा कंफर्टेबल लगता है, खासकर 80 रुपये के आसपास प्लस-माइनस 5 रुपये। वहीं, अगर शेयर 100 रुपये के ऊपर मजबूती से क्लोज देता है, तो टेक्निकल तौर पर गैप-फिलिंग या अपसाइड मोमेंटम बन सकता है। ऐसे में 90–92 रुपये के आसपास रिस्क मैनेजमेंट के साथ ट्रेडिंग या पोजिशनल व्यू लिया जा सकता है।
2-3 साल के नजरिये से बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक अच्छी क्वालिटी की कंपनी जरूर है, लेकिन मौजूदा भाव पर वैल्यूएशन बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं कहा जा सकता। इसलिए सबसे बेहतर रणनीति यही लगती है कि फिलहाल चुपचाप होल्ड किया जाए, बाजार और वैल्यूएशन में किसी बेहतर मौके का इंतजार किया जाए और तभी नए निवेश या एवरेजिंग पर विचार किया जाए।
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)