बाटा इंडिया, जिंदल स्टील और आरबीएल बैंक खरीदें : एंजेल ब्रोकिंग

प्रमुख ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने बाटा इंडिया (Bata India), जिंदल स्टील (Jindal Steel) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि बाटा इंडिया (1,422 रुपये) को 1,643 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 15.5% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार बाटा इंडिया देश की सबसे बड़ी फुटवियर विक्रेता है, जो फुटवियर के अलावा संबंधित सामान और बैग तैयार करती है। एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि नये उत्पाद बाजार में उतारने, नये स्टोर खोलने, महिलाओं के तेजी से बढ़ते सेगमेंट पर ध्यान देने और मार्जिन में सुधार से वित्त वर्ष 2017-18 से 2019-20ई की अवधि में बाटा का मुनाफा 16% की सीएजीआर की बढ़ोतरी के साथ 3,115 करोड़ रुपये पहुँच सकता है।

ब्रोकिंग फर्म के अनुसार जिंदल स्टील (157 रुपये) को 250 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 59.1% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इस्पात की बेहतर माँग और क्षमता में वृद्धि से वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आमदनी 27% सीएजीआर की दर से बढ़ सकती है। वहीं बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन सुधार के सहारे कंपनी मुानफे में आ सकती है।

एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि आरबीएल बैंक (667 रुपये) को 775 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 16.2% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के वित्त वर्ष 2017-18 से 2019-20ई की अवधि में 35% सीएजीआर के साथ वृद्धि करने की उम्मीद जतायी है। अपनी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए), जो वित्त वर्ष 2017-18 में 1.2% रहा था, मार्जिन में सुधार और कम क्रेडिट लागत से बढ़ सकता है।

 
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 जून 2019)