नैस्डैक अब भी बाजार के लिए चिंता की वजह - शोमेश कुमार

भारतीय बाजार अब भी नैस्डैक की चाल को लेकर चिंतित हैं। मंदी की आहट से अमेरिकी आईटी कंपनियाँ सहमी हुई हैं और वहाँ इससे निपटने की कवायद भी शुरू हो चुकी है।

ऐसे में नैस्डैक का 12000 के स्तर के ऊपर बंद होना जरूरी है। ऐसा होगा तभी बाजार से 10000 का स्तर वाला डर खत्म होगा। इसके बाद इसकी उड़ान को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं होगी। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#nasdaqstockmarket #nasdaqlive #nasdaq #nasdaqindia #nasdaqtradingstrategy #nasdaqanalysis #nasdaqlivetrading #nasdaqindiakyahai #nasdaq100analysistoday #nasdaqnews #shomesh kumar

(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2022)