Central Depository Services (India) Ltd Share Latest News : मजबूत आधार वाली कंपनी, दे सकती है अच्छा मुनाफा

प्रवीण सिंह झाला : एक साल के नजरिये से सीडीएसएल के स्टॉक का क्या लक्ष्य होना चाहिए?

Expert Vikas Sethi : ये कंपनी काफी अच्छी है और आने वाले समय में इसमें काफी तरक्की होने की भी उम्मीद है। भारत में अब भी शेयर ट्रेडिंग करने की दर विकसित देशों के मुकाबले काफी कम है। इस लिहाज सीडीएसएल जैसी कंपनियों के लिए काफी सामर्थ्य नजर आता है। अगर आप इसे मौजूदा स्तरों पर एक साल के लिए होल्ड करते हैं तो मेरा अनुमान है कि इसमें 1700 से 1800 रुपये का स्तर तक देखने को मिल सकता है।

(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)