Poonawalla Fincorp Ltd Share Latest News : मजबूत एनबीएफसी कंपनी, दे सकती है अच्छा मुनाफा

सुशील आनंद : पूनावाला फिनकॉर्प को मौजूदा स्तरों पर लेना कैसा रहेगा?

Expert Vijay Chopra : ये गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र की काफी अच्छी कंपनी है और स्टॉक में अच्छा-खासा करेक्शन भी हो चुका है। फिर भी मेरा मानना है कि ये स्टॉक अगर 335 रुपये के स्तर के आसपास मिलता है तो बहुत अच्छा स्तर होगा। इस कंपनी में बजाज फाइनेंस के टक्कर का संस्थान बनने का पूरा सामर्थ्य है।

(शेयर मंथन, 05 अक्तूबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)