Metropolis Healthcare Ltd Share Latest News : कुछ और समय तक सुस्‍ती में रह सकता है स्‍टॉक

कौश‍िक घटक : मैंने मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर का स्‍टॉक 1500 रुपये के भाव पर खरीदा है, इसे लंबी अवधि के लिए खरीदा है। इस पर आपका नजरिया क्‍या है?

Expert Shomesh Kumar : लंबी अवधि के लिहाज से ये क्षेत्र और कंपनी दो नों ही अच्‍छे हैं और ऑर्गेनिक-इनऑर्गेनिक दोनों तरह से विकास करने की कोशिश कर रही है। पूरे देश में इस तरह की कंपनियों में विस्‍तार की बहुत गुंजाइश है। लेकिन इन कंपन‍ियों में रातभर में पैसा नहीं बनेगा, इनमें 5 साल, 10 साल का दृष्टिकोण लेकर चलना चाहिए। हाल में इसमें जिस तरह की ब‍िकवाली देखने को मिली है, उसे देखते हुए इसमें आगे सुस्‍ती देखने को मिल सकती है।

(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)