Oracle Financial Services Software Ltd Share Latest News : काफी भाग चुका है स्‍टॉक करेक्‍शन-कूलऑफ का करें इंतजार

Expert Siddharth Khemka : इस स्‍टॉक में तिमाही नतीजों के बाद जबरदस्‍त उछाल आयी है। स्‍टॉक काफी भाग चुका है इसलिए मुझे नहीं लगता है कि अभी इसमें हाथ लगाना सही होगा। आईटी क्षेत्र के नतीजों को बहुत अच्‍छा तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ये उतने खराब भी नहीं हैं जितना अनुमान लगाया जा रहा था।

यही वजह है कि बाजार में इस क्षेत्र के प्रति सकारात्‍मक रुख बना है, जिससे तेजी देखने को मिल रही है। इस स्‍टॉक को कंसोलिडेशन और करेक्‍शन के बाद लेना ज्‍यादा उचित रहेगा।

(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)