New India Assurance Company Ltd Share Latest News : लंबी अवधि के निवेश में बरतें सतर्कता

शुकल : न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस के शेयर 5-6 साल के नजरिये से खरीद सकते हैं क्‍या? इसमें खरीदारी का स्‍तर क्‍या रखना चाहिए?

Expert Shomesh Kumar : इस स्‍टॉक का मूल्‍यांकन अब बढ़ गया है और आप अगर इसमें नयी खरीद करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क हो कर फैसला करना चाहिए। इसमें 200 रुपये के स्‍तर जोखिम प्रबंधन की रणनीति बनाना उचित होगा। ये स्‍तर रह जाता है, तो इसमें 265 रुपये के स्‍तर देखने को मिल सकते हैं। ये स्‍तर पार होता है, तो आपको अपना ट्रेलिंग स्‍टॉप लॉस 250 रुपये के स्‍तर पर लगाना चाहिए। इसी तरह आपको आगे बढ़ना है और कंपनी के तिमाही नतीजों पर नजर रखनी चाहिए।

(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)