Indiabulls Real Estate Ltd Share Latest News : रियल एस्टेट क्षेत्र के दूसरे स्टॉक में लगायें पैसा

दीपक साहू : इंडियाबुल्स रियल एस्टेट मौजूदा बाजार भाव पर खरीद सकते हैं क्या? छोटी अवधि में इसमें क्या लक्ष्य रख सकते हैं?

Expert Sandeep Jain : इस स्टॉक को लेकर मैं उत्साहित नहीं हूँ। रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश करने के लिए कई बहुत मजबूत स्टॉक हैं, जिनमें पैसा लगाया जा सकता है। ये कंपनी अब नये प्रवर्तक संभाल रहे हैं, लेकिन इसकी पुरानी समस्या अब भी खत्म नहीं हुई है। मेरा मानन है कि इससे उबरने में कंपनी को अभी काफी समय लगेगा।

(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)