Kotak Mahindra Bank Ltd Share Latest News: लंबी अवधि में हो सकता है अच्छा मुनाफा

विपुल पटेल : मेरे पोर्टफोलियो में कोटक महिंद्रा बैंक और ऐक्सिस बैंक है, 3 साल का नजरिया है। इसमें से कौन सा बेहतर है और किसे एकत्र करना चाहिए?

Expert Shomesh Kumar: मुझे लगता है कि कोटक महिंद्रा बैंक अभी ऐसे ही कंसोलिडेट करेगा। ये 1650 और 2000-2200 रुपये के दायरे में रह सकता है। लेकिन अब ये स्टॉक उतना महँगा नहीं रह गया है। कोटक बैंक काफी समय से नहीं चला है, जबकि ऐक्सिस बैंक 300 रुपये से 1200 रुपये पर पहुँच चुका है। इसलिए मुझे लगता है कि कोटक बैंक में तुलनात्मक लाभ अधिक है। लेकिन आपको इसमें धैर्य से काम लेना होगा, क्योंकि ये एकदम से नहीं चलेगा। लंबी अवधि में इसमें अच्छा मुनाफा हो सकता है।

(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)