Nifty IT Index Analysis: आईटी स्टॉक पर क्यों बुलिश हैं एक्सपर्ट शोमेश कुमार, जानें वजह

Expert Shomesh Kumar: आईटी क्षेत्र में अभी मेरा कोई निवेश नहीं है, लेकिन पिछली चर्चा में भी मैंने कहा था कि निफ्टी आईटी सूचकांक जैसा ढाँचा जब बनता है तो बहुत बड़ी चाल देखने को मिलती है। इस लिहाज से इसका लक्ष्य बहुत बड़ा बनेगा। लेकिन हमें एक बार में एक ही कदम चलना चाहिए क्योंकि आईटी कंपनियों के मूल्यांकन जरा भी सस्ते नहीं हैं।

इस क्षेत्र में खरीदारी का दबाव बन रहा है। सूचकांक अगर 40,500 के स्तर के नीचे सूचकांक नहीं जाता है, तो लाजकैप स्टॉक में गिरावट में खरीदारी का मौका बनना चाहिए। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)